
#Ranchi – पहाड़ी रोड स्थित अन्नपूर्णा सेवा में ठंडा पेयजल मशीन का शुभारंभ
- श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में ठंडा शीतल पेयजल मशीन की स्थापना
- स्व. चंद्रकला देवी मित्तल की पुण्य स्मृति में समाजसेवी राजकुमार मित्तल ने भेंट की मशीन
- तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गौतम ने विधिवत मंत्रोच्चार से किया उद्घाटन
- मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने आभार जताया, लोगों को मिलेगा शुद्ध और ठंडा पानी
समाजसेवा में मित्तल परिवार का योगदान
रांची पहाड़ी रोड स्थित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में ठंडा पेयजल मशीन स्थापित की गई। इसे समाजसेवी राजकुमार मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता मित्तल ने अपनी स्वर्गीय माता चंद्रकला देवी मित्तल की चौथी पुण्य स्मृति में समर्पित किया।
विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन
तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गौतम ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ ठंडा पेयजल मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान राजकुमार मित्तल ने श्रीफल फोड़कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया।
गर्मी में ठंडे जल से मिलेगी राहत
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने कहा कि इस अन्नपूर्णा सेवा केंद्र पर जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन के साथ अब ठंडा और शुद्ध पेयजल भी मिलेगा। गर्मी के मौसम में यह सेवा राहत देने का कार्य करेगी।
“जल ही जीवन है, और मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं।” – विनोद कुमार जैन, महामंत्री, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर सुनील कुमार केडिया, विजया केडिया, राजकुमार मित्तल, संगीता मित्तल, विनोद कुमार जैन, संजय सर्राफ, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, मनोज रूईया, अभिनव मित्तल, अभिषेक मित्तल, रमेश बंका, सांवरमल बुधिया, निर्भय शंकर हरित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
न्यूज़ देखो: हर सेवा पर हमारी नजर
रांची में समाजसेवा के ऐसे कार्यों से जरूरतमंदों को राहत मिलती है। क्या समाजसेवी पहल से शहर में और सुधार हो सकता है? ‘न्यूज़ देखो’ आपको हर सामाजिक पहल से जोड़े रखेगा – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।
आपकी राय?
ऐसी समाजसेवी पहल पर आप क्या सोचते हैं? कमेंट में बताएं!