गिरिडीह: 27वीं रमजान पर पुरानी मस्जिद में उमड़ी भीड़, तरावीह मुकम्मल

#गिरिडीह – रमजान की बरकतों से मस्जिद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़:

मस्जिद में इबादत और तरावीह की मुकम्मल तकरीब

गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड स्थित भेलवाघाटी की पुरानी मस्जिद में 27वीं रमजान के मौके पर खत्म तरावीह की मुकम्मल तकरीब हुई। इस दौरान मस्जिद में श्रद्धालुओं और रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे क्षेत्र में रमजान की रूहानी फिजा देखने को मिली।

मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान मिस्बाही की अगुवाई में यह आयोजन संपन्न हुआ, जहां हाफिज साजिद हाफिजी ने मुकम्मल तरावीह पढ़ाई।

रमजान की बरकतों पर बोले कासिम अंसारी

इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता कासिम अंसारी ने कहा,

“रमजान शरीफ का महीना बहुत पाक और पवित्र होता है। यह बरकत और रहमत से भरा महीना है, जिसमें इबादत का अलग ही सवाब मिलता है।”

स्थानीय लोग भी हुए आयोजन में शामिल

इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए, जिनमें गांव सचिव मुस्तकीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, आसिफ अंसारी, सम्मेद अंसारी, दिलजान अंसारी, सद्दाम अंसारी, पूर्व मुखिया उस्मान अंसारी, अख्तर अंसारी, मजलूम अंसारी और निजाम अंसारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

‘न्यूज़ देखो’ – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर

रमजान की इस पाक महीने में धार्मिक आयोजनों और समाज में बढ़ती एकजुटता की हर खबर ‘न्यूज़ देखो’ आपको सबसे पहले पहुंचाएगा। जुड़े रहें हमारे साथ, क्योंकि हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

आपकी राय ज़रूरी है!

रमजान के इस पवित्र महीने में आप क्या खास इबादतें कर रहे हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Exit mobile version